Homeछत्तीसगढ़सीएम साय के संज्ञान में आते ही सोना खदान का टेंडर हुआ...

सीएम साय के संज्ञान में आते ही सोना खदान का टेंडर हुआ निरस्त

क्रांतिकारी संवाददाता/ जशपुरनगर। भौमिकी विभाग द्वारा  जिला जशपुर अंतर्गत ग्राम मेंदरबहार-भगोरा एवं बनगांव में स्थित गोल्ड ब्लॉक हेतु जारी एनआईटी की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।

संचालक की अध्यक्षता में गठित नीलामी समिति की बैठक में विचार विमर्श किया गया। समिति की अनुशंसा अनुसार, उक्त दोनों गोल्ड ब्लॉक्स यथा मेंडरबहार-भगोरा एवं बनगांव नॉर्थ हेतु जारी एनआईटी दिनांक 30.07.2024 को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि सोना खदान को लेकर सोमबार को बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमन्त्री कैम्प कार्यालय में तपकरा ,पंडरी पानी के मण्डल अध्यक्षो और स्थानीय नेताओं की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सोना खदान को लेकर आ रही दिक्कतों से अवगत कराया गया ।
मामला जैसे ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया भौमिकी विभाग ने सोना खदान टेंडर की प्रक्रिया को रद्द कर दिया। सोमवार को मुख्यमन्त्री कैम्प कार्यालय में सोना खदान को लेकर की गई बैठक में भाजपा तपकरा मण्डल के अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, पंडरी पानी मंडल अध्यक्ष देवशरण साय, बेदप्रकाश भगत सहित कई नेता मौजूद रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read