
जांजगीर-चांपा।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa Murder News) से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गैंती से हमला कर हत्या कर दी। यह वारदात 28 जुलाई रविवार को अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में हुई।
मृतक की पहचान अमरनाथ केंवट (37 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी ईश्वरी केवट (32 वर्ष) और उसके प्रेमी युवराज निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ईश्वरी का पिछले एक साल से मुंगेली जिले के रौनीकापा गांव निवासी युवराज निषाद से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
कुछ दिन पहले महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन दो दिन बाद लौटकर फिर पति के साथ ही रहने लगी। इसी दौरान महिला ने पति की हत्या की योजना बना ली। प्रेमी युवराज, साजिश के तहत रविवार को महिला के घर पहुंचा और ईश्वरी के सामने ही अमरनाथ पर गैंती से वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल अमरनाथ केंवट को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमले के बाद आरोपी युवराज मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने प्रेमी और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त गैंती भी जब्त कर ली गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।