Homeक्राईम न्यूजसायरन लगी गाड़ी में 3 नकली पुलिस करते थे अवैध वसूली, तीनों...

सायरन लगी गाड़ी में 3 नकली पुलिस करते थे अवैध वसूली, तीनों भेजे गये जेल

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों ने रेत से लदी हाईवा को रोककर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वाहन के कागजात की मांग की. जब वाहन चालक ने कागजात देने से मना किया, तो गाड़ी को थाने में बंद करने की धमकी दी और एक-एक हजार रुपये की वसूली की. यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रमेश साहू अपने साथी रविशंकर रजक के साथ 29 दिसंबर को रेत लेकर मोहकम रेत घाट से लौट रहा था. रात करीब 2 बजे, चरण ढाबा समोदा के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में सायरन और बत्ती लगी थी, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. उन्होंने हाईवा को रोककर पुलिस होने का दावा किया और वाहन के कागजात और रायल्टी मांगी. कागजात नहीं देने पर उन्होंने गाड़ी को थाने में बंद करने की धमकी दी और एक-एक हजार रुपये की मांग की.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पीएसओ द्वारा पहनी जाने वाली नीली सफारी वर्दी और स्कॉर्पियो सीजी 04 एन 7043, जिसमें सायरन एवं बत्ती लगी हुई थी, एक-एक हजार रुपये और जब्त पत्रक जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
प्रवीण चन्द्राकर (24 वर्ष), निवासी जामगांव आर, थाना जामगांव, जिला दुर्ग
भागवत वैष्णव (35 वर्ष), निवासी छिलपावन झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद
निखिल कुमार बाघमारे (23 वर्ष), निवासी दुरीडीह, थाना पटेवा, जिला महासमुंद

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read