Homeक्राईम न्यूजब्रेकिंग न्यूज़ : रायगढ़ मुख्यालय से लगे पुसौर थाना क्षेत्र में मां...

ब्रेकिंग न्यूज़ : रायगढ़ मुख्यालय से लगे पुसौर थाना क्षेत्र में मां बेटी की घर घुसकर नृशंस हत्या…एसपी एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद!

क्रांतिकारी संकेत के यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें, www.youtube.com/@KrantikariSanketRaigarh

क्रांतिकारी संकेत रायगढ़ / जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगे पुसौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीती रात अज्ञात हत्यारे ने पुसौर में गायत्री मंदिर के पास रहने वाली मां बेटी की घर घुसकर नृशंस हत्या कर दी है। वारदात की सूचना मिलते ही पुसौर थाना प्रभारी डाल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है हालांकि अब खबर मिल रही है कि SP दिव्यांग पटेल सहित कई अन्य आला अफसरान भी वारदात स्थल पहुंच गए हैं जहां फोरेंसिक और स्निफर डॉग की मदद से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो तीन सदस्यीय परिवार में मां, बड़ी बेटी और छोटी बेटी साथ रहते थे जिसमें से छोटी बेटी बेटी किसी आवश्यक कार्य से कल शाम घरघोड़ा गई हुई है आज सुबह जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि घर में खून फैला हुआ है और उसकी मां और बड़ी बहन घर में नही है तब अनहोनी की आशंका से उसके द्वारा मामले की सूचना अपने पड़ोसियों और पुलिस को दी गई। जहां खोजबीन के दौरान पड़ोस में निर्माणाधीन एक मकान में मां बेटी की लाश, मलबे में दबी हुई स्थिति में बरामद हुई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read