Homeक्राईम न्यूजशराब के नशे में धुत्त पति ने कर दी पत्‍नी की गला...

शराब के नशे में धुत्त पति ने कर दी पत्‍नी की गला घोंटकर हत्या

क्रांतिकारी संकेत
जशपुरनगर।
शराब के नशे में धुत्त पति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपित पति ने मृतिका के गुप्तांगों के साथ दरिंदगी भी की। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सरधापाठ के कुरहाटेपना गांव की है। जानकारी के अनुसार आरोपित शनि राम 27 वर्ष शराब पीने का आदी है। इस विषय को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इससे तंग आ कर मृतिका सरिता बाई मायके में रहने लगी थी।

स्वजनों ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को आरोपित शनि राम पत्नी को समझा-बुझा कर घर ले कर आया था। 20 और 21 जनवरी की मध्य रात्रि को मृतिका और आरोपित के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत्त आरोपित शनिराम ने सरिता बाई के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसके गुप्तांग को क्षतिग्रस्त कर दिया। पति की दरिंदगी से अचेत हुई सरिता बाई का गला दबा कर आरोपित ने हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित रात भर पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने आरोपित को पत्नी के शव के पास बैठा हुआ देख कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित शनि राम को कर लिया है। उसके विरूद्व हत्या का अपराध पंजिबद्व करने की कार्रवाई की जा रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read