Homeक्राईम न्यूजआबकारी विभाग ने ढाबे से जप्त की नॉन ड्यूटी पेड उड़ीसा की...

आबकारी विभाग ने ढाबे से जप्त की नॉन ड्यूटी पेड उड़ीसा की शराब

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अन्य राज्य की अवैध शराब विक्रय की शिकायत मिलने पर ग्राम लाखा थाना सिटी कोतवाली स्थित स्वागत ढाबा में छापामार कार्यवाही की गई। ढाबा संचालक नीरज मिश्रा के आधिपत्य से काउंटर में रखी हुई मेकडावेल नंबर वन व्हीस्की एवं किंग फिशर बियर बॉटल समेत कुल 11 बल्क लीटर विदेशी शराब (उड़ीसा में विक्रय हेतु लेबल लगी ) जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गैरजमानती धारा में प्रकरण कायम किया गया और जेल दाखिल की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक जितेश नायक, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लाकेश नेताम,कुलदीप ठाकुर,राजेश्वर सिंह ठाकुर, चालक भेखराम पटेल और वेदराम साहू का योगदान रहा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read