Homeक्राईम न्यूजखरसिया में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, एक की...

खरसिया में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, एक की मौत

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों पर हत्या का आरोप

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। खरसिया में आचार संहिता लागू होते ही एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है और पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद होने के चलते आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को इस हत्या की वजह बताया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, वहीं आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

खरसिया क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में शहर के गंज बाजार निवासी अनूप अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल की विवाद के दौरान संदिग्ध मौत हो जाने से मृतक के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है। पूरे मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।परिजनों ने करीब 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे गगन अग्रवाल के अनुसार, 21 जनवरी की रात करीब सवा 8 बजे आरोपियों ने दरवाजा तोडक़र उनके घर में घुसकर अनूप अग्रवाल के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व सारे घटना क्रम की पुलिस सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, उसके मौत के कारण क्या है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर ली है। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read