Homeक्राईम न्यूजचैन स्नैचिंग : चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.70 लाख...

चैन स्नैचिंग : चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.70 लाख की 2 सोने की चेन और 2 बाइक जप्त

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिट्ठूमुड़ा निवासी पुजारी राम (75 वर्ष) से लूट की वारदात में जूटमिल पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। घटना 25-26 मई की रात्रि की है, जब दो अज्ञात युवकों ने पुजारी राम के घर के बाहर से उनके गले से दो सोने की चेन झपटकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने 26 मई को थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 304(2) भादवि के तहत मामला कायम किया गया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुराने बदमाशों और घूमंतू तत्वों से सघन पूछताछ की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन अपराधी प्रेम सारथी अपने एक साथी के साथ छीनी गई सोने की चेन को बेचने के लिए पल्सर बाइक से ग्राहक तलाश रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेम सारथी और उसके साथी गणेश सारथी को पल्सर बाइक सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उनके साथ विश्वकर्मा यादव और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 1.70 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन तथा वारदात में प्रयुक्त होंडा बाइक भी जप्त की है। चारों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 112 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में धनागर फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21), कैदीमुड़ा निवासी गणेश सारथी (26), दरोगापारा निवासी विश्वकर्मा यादव (25) तथा एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। प्रकरण में आरोपियों से दो सोने की चेन कीमत 1,70,000 रुपए तथा दो बाइक (पल्सर और होंडा शाइन) कीमत करीब 1,80,000 रुपए कुल 3.50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद किया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read