Homeक्राईम न्यूजपुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता:- बिना बिल के 3 करोड़ का...

पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता:- बिना बिल के 3 करोड़ का सोना और 8.40 लाख कैश ले जा रहे थे बदमाश,….जानिए कहा का है मामला….

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने अवैध रूप से बिना बिल और वैध दस्तावेजों के ले जाए जा रहे लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 8.40 लाख रुपये नकदी जब्त किए हैं।

क्रांतिकारी संकेत रायपुर / छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने अवैध रूप से बिना बिल और वैध दस्तावेजों के ले जाए जा रहे लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 8.40 लाख रुपये नकदी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई थाना कवर्धा पुलिस द्वारा एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे सोने के परिवहन के संबंध में पूछताछ की गई।

कार में लेकर जा रहे थे 3 करोड़ का सोना 

पुलिस ने चेकिंग में आरोपियों को पकड़ा

दो आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना किसी कानूनी दस्तावेज के बड़ी मात्रा में सोना ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना कवर्धा पुलिस ने नाकाबंदी करके एक वाहन को रोका, जिसकी जांच में ये सामग्री मिली जिसे जब्‍त किया गया।

सीसीटीवी से की तलाशी की निगरानी

पुलिस ने कार को रोका उसमें उमाशंकर साहू निवासी भगत चौक, टिकरापारा, रायपुर, जावेद जिवानी निवासी फव्वारा चौक, बैरन बाजार, रायपुर सवार थे। शंका के आधार पर कार की जांच की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि वाहन में 4 किलो सोना मौजूद था। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को उनके वाहन और माल के साथ थाना ले जाया गया, जहां सीसीटीवी और वीडियो कैमरे की निगरानी में तलाशी ली गई।

तलाशी में मिला 4 किलो सोना

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कई वस्तुएं बरामद की गई है। इनमें सोने के आभूषण कुल वजन: 4000.700 ग्राम, अनुमानित मूल्य: 3 करोड़ रुपये। 8.40 लाख रुपये नकदी। एक कार भी जब्‍त की गई। इससे पहले जब पुलिस ने आरोपियों से सोने के संबंध में वैध दस्तावेज या बिल मांगे, तो दोनों व्यक्ति कोई भी कानूनी प्रमाण पेश नहीं कर सके।

इससे यह संदेह पैदा हुआ कि यह सोना अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस बड़ी कार्रवाई में एसपी कवर्धा (कबीरधाम) धर्मेंद्र सिंह, एएसपी पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, एसडीओपी कृष्‍ण कुमार चंद्राकर की अहम भूमिका रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read