Homeक्राईम न्यूजजान से मारने की धमकी देकर नाबालिक से जबरन दुष्कर्म, पुलिस ने...

जान से मारने की धमकी देकर नाबालिक से जबरन दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा बाल संप्रेषण गृह

क्रांतिकारी संकेत
जशपुरनगर। सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत एक गांव की पीड़िता ने 25 जनवरी 25 को सोनक्यारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर में अपने माता पिता के साथ रहती है, 22 जनवरी 2025 की रात्रि को उसके माता पिता घर से कुछ ही दूरी पर स्थित भैंस बथान में गए थे, व वहीं सो गए, इस दौरान प्रार्थिया घर में अकेली थी, तभी उसी के गांव का एक विधि से संघर्षरत बालक उसके घर में घुसकर चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल की ओर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया फिर प्रार्थिया को दो दिनों तक अपने साथ जंगल में ही रखा। प्रार्थिया की मां के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी की खोजबीन करते हुए, प्रार्थिया को विधि से संघर्षरत बालक के घर से वापस लाई।

रिपोर्ट पर चौकी सोनक्यारी में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा137(2),351(3),64(2)(m)332, व 4, 6 पास्कोएक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read