Homeक्राईम न्यूजनशे के सौदागरों पर रायगढ़ पुलिस ने किया करारा प्रहार, नशीली सिरप...

नशे के सौदागरों पर रायगढ़ पुलिस ने किया करारा प्रहार, नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचे

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी, और आरोपी इसे अवैध बिक्री के लिए तस्करी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटरसाइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया। खम्हार पुलिया पर रोकी गई मोटरसाइकिल की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल (प्रत्येक 100द्वद्य वाली) ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान (21 वर्ष) निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल (26 वर्ष) निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताए। दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 एमएल वाली कीमत 12,600 रुपए) और बजाज मोटरसाइकिल (कीमत 30,000 रुपए) शामिल है। कुल बरामदगी 42,600 रुपए की है। आरोपियों के खिलाफ थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना प्रभारी को इस तस्करी नेटवर्क को तोडऩे के लिए निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read