Homeक्राईम न्यूजशराब की बिक्री के पैसे लेकर जा रहे कर्मचारी से लूट, शराब...

शराब की बिक्री के पैसे लेकर जा रहे कर्मचारी से लूट, शराब दुकान के पास फायरिंग..

क्रांतिकारी संकेत
जांजगीर-चांपा।
जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें शराब दुकान से कैश (शराब की बिक्री के पैसे) ले जाने वाले एक कर्मचारी पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए हैं, यह पूरी घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं, वहीं इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बाइक से कैश लेकर जा रहा था और आरोपी बाइक पर सवार होकर उसके पीछे आए थे, अचानक आरोपी ने उसे निशाना बनाते हुए फायरिंग की और हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं घायल कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने कितनी राशि की लूट की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read