Homeक्राईम न्यूजअपनी ही माँ को हाथ मुक्का से मारकर हत्या करने वाला पुत्र...

अपनी ही माँ को हाथ मुक्का से मारकर हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार

खाना बनाने को लेकर हुआ था मां-बेटे में विवाद

क्रांतिकारी संकेत
जशपुरनगर।
कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को बेरहमी से हाथ मुक्‍का से मारकर हत्‍या कर दी, मामला बागबहार थाना के ग्राम बसंतपुर का है। बुधवार 15 जनवरी 25 को सत्यनारायण चौहान पिता प्रेमराम चौहान उम 34 वर्ष निवासी डुमरिया थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग ‌द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी फुआ प्रेमवती चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बागबहार को 14 जनवरी के रात्रि करीब 7.30 बजे उसका पुत्र पुरुषोतम धुरिया के ‌द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ से मारपीट करने से आयी चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग क्र. 03/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। पीएमकर्ता डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि हाथ मुक्का एवं लात घुसा से मारपीट करने से आंख एवं माथा में आयी चोट के कारण मृतिका की मृत्यु हुई है।

जिस पर आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध हत्या के लिए 103(1) बी एन एस का अपराध घटित करना पाये जाने पर 16 जनवरी 25 को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना बागबहार से स उ.नि नारायण प्रसाद साहू, आरक्षक राजेन्द्र रातरे, आरक्षक घनश्याम प्रजापति, आरक्षक सुरेश कुमार नाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read