Homeक्राईम न्यूजचोरों ने मारूति शो रूम को बनाया निशाना, लाखों की नगदी ले...

चोरों ने मारूति शो रूम को बनाया निशाना, लाखों की नगदी ले उड़े चोर

पीछे के रास्ते से फेंसिंग वायर को काटकर अंदर घुसे चोर
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए चार चोर, जांच में जुटी पुलिस

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। बीती रात चोरों ने भगवानपुर के पास स्थित मारूति शो रूम को निशाना बनाते हुए पीछे के रास्ते से फेसिंग वायर को काटकर प्रवेश किया और 7 लाख से भी अधिक की नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वायड, एवं सायबर सेल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

भगवानपुर के पास स्थित मारूति शो रूम में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार पर लगे कटीले फेंसिंग वायर को काटकर पहले वर्कशॉप में घुसे, जहां से 95 हजार नगदी रकम को लेकर उपर शो रूम में पहुंचे। वहां लॉकर को उठाकर पीछे की तरफ ले गए और लॉकर को तोडक़र उसमें रखे नगदी रकम को भी लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चार चोर नजर आ रहे हैं। 
पुलिस अज्ञात चोरों को पकडऩे के लिये अलग-अलग टीम बनाकर जांच में जुटी हुई है। सुबह घटना की सूचना कोतरा रोड थाने में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्वायड की मदद से चोरों की पतासाजी में जुट गई। इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि रात में यहां चोरी हुई है। जिसके बाद हम यहां सायबर टीम, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यहां सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा लगभग 6 से 7 लाख की चोरी होना बताया जा रहा है। यहां इतना पैसा कहां से आया कैसे आया और चोर कैसे घुसे, उसके सीसीटीवी फुटेज भी हम देख रहे हैं। पूरे मामले में जांच की जा रही है। टाटा शो रूम के अलावा एक सीमेंट दुकान में भी चोरों के जाने की बात बताई गई है। आरोपियों के द्वारा इस रास्ते का उपयोग किया गया है इसके भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सभी एंगलों से इस मामले की जांच कर रही है।
40 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
मारूति सुजुकी के सेल्स मैनेजर सचिन ने बताया कि चोरों ने पहले वर्कशॉप में चोरी की। उसके बाद शो रूम में घुसकर लगभग 7 लाख 64 हजार रूपए की नगदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शो रूम के सामने दो गार्ड तैनात थे। चोरों ने 40 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पहले भी यहां चोर घुसे थे जिसके बाद शो रूम के चारों तरफ कांटेदार फेंसिंग की गई थी। इस बार चोरों ने यहां रेकी करके अंदर घुसे। 

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read