Homeक्राईम न्यूजदो भाइयों ने किया बहन के प्रेमी का कत्ल, पुलिस ने मामला...

दो भाइयों ने किया बहन के प्रेमी का कत्ल, पुलिस ने मामला सुलझा लिया, दोनों गिरफ्तार……धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का मामला…

क्रन्तिकारी संकेत रायगढ़ / धरमजयगढ़, – 31 मार्च 2025 की रात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक दयानंद साहू (27) की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस हत्या के आरोप में दो भाइयों, निरंजन सिदार (31) और राजू सिदार (18), को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते उत्पन्न तनाव का परिणाम बताई जा रही है।घटनाक्रम के अनुसार, दयानंद साहू उस रात महिमा सिदार के घर पर दवाई लेने गए थे, जब निरंजन और राजू वहां पहुंचे।

चश्मदीद गवाह कु० महिमा सिदार ने पुलिस को बताया कि निरंजन ने पहले दयानंद को चेहरे पर लोहे के रॉड से मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद राजू ने दयानंद के सिर और पीठ पर कई बार प्राणघातक वार किए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच की, जिसमें खून से सनी बेडशीट और हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया गया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि दयानंद की मृत्यु सिर पर गंभीर चोटों के कारण हुई, जिसे हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया है

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि गांव में उनके परिवार की बहन महिमा के संबंधों को लेकर उन्हें गुस्सा आया था। जब उन्होंने 1 अप्रैल को दयानंद को महिमा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो उन्होंने मिलकर उसकी हत्या करने का फैसला किया।।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read