Homeक्राईम न्यूजजशपुर में ट्रिपल मर्डर : पत्‍नी समेत दो बच्चों की हत्या कर...

जशपुर में ट्रिपल मर्डर : पत्‍नी समेत दो बच्चों की हत्या कर लाश को नदी में दफना दिया….

क्रांतिकारी संकेत
जशपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी और शवों को उतियाल नदी में दफना दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पूरा मामला तकपरा थाना क्षेत्र के साजबहार का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले का खुलासा खुद युवक ने शराब के नशे में गांव के कुछ लाेगाें के सामने कर दिया. इसके बाद ग्रामीणाें ने घटना की जानकारी तपकरा पुलिस काे दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की ताे पता चला कि शराबी युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या की वारदात काे अंजाम दिया है।

तपकरा पुलिस ने महिला और दाेनाें बच्चों का शव बरामद कर लिया है, बेटी का उम्र 12 वर्ष और बेटे का उम्र 4 साल बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि माेहन सिंह ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस काे जांच के आदेश दिए हैं. प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंक जताई जा रही है.

जांच के बाद पूरे मामले का होगा खुलासा : टीआई
इस मामले में तपकरा थाना प्रभारी संदीप काैशिक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक जशपुर काे दी गई है. जशपुर से घटना स्थल के लिए फारेंसिक टीम काे रवाना किया गया है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हाे पाएगा.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read