HomeजशपुरJashpur News : खमगड़ा जलाशय में नहाने गए ग्रामीण की गहरे पानी...

Jashpur News : खमगड़ा जलाशय में नहाने गए ग्रामीण की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

डेम में सुरक्षा के नही है कोई इंतजाम पहले भी हो चुके है हादसे

Jashpur News कोतबा। चौकी क्षेत्र के खमगड़ा जलाशय में स्नान करने गए स्थानीय अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों तैराक की मदद से 24 घण्टे बाद मृतक के शव को डेम निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मामले में पुलिस मर्ग पंचनामा कर धारा 194 बी.एन.एस.एस के तहत कायमी कर जाँच विवेचना कर रही है।

चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की खमगड़ा जलाशय से लगे मोहल्ले तनीमुंड़ा निवासी स्व. सरदार सिदार के पुत्र जगदेव सिदार सोमवार दोपहर 2:00 बजे खमगड़ा डैम में स्नान करने गया था।जहाँ से देर शाम तक लौट कर नही आने से परिजनों ने पता तलाश किया कोई जानकारी नही मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार की सुबह कोतबा चौकी उपस्थित होकर घटना की लिखित सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक अजय खेश पुलिस टीम के साथ घटना स्थल जा कर मुवायना किया तो डेम के किनारे मृतक जगदेव सिदार का चप्पल कपड़ा साबुन वगैरह मिला जिससे डूबने की घटना होने के आधार पर स्थानीय मछुआरों गोताखोर तैराक की मदद से शव को बाहर निकाला गया। स्नान के दौरान गहरे पानी चले जाने के कारण डूबने से फौत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवा कर जाँच पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतबा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया नाहाने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को कब्जे में लेकर पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।मर्ग कायम कर धारा 194 बी.एन.एस.एस के तहत कायमी कर जाँच विवेचना की जा रही है।

डेम में नही है सुरक्षा के कोई इंतजाम

खमगड़ा जलाशय में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं,पहले भी कई दफा यहां डूबने के हादसों में लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ रोजाना सैकड़ों ग्रामीण नहाने पिकनिक मनाने व मछली पकड़ने आते है। जहाँ गहरे पानीदौरान पानी में डूबने से यहाँ अनेक मौत हो गई है। प्रशासन की लापरवाही ऐसी ही रही तो और भी हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read