
फरसाबहार। जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार मुख्यालय में गुरुवार को सोना खदान के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों फरसाबहार स्टेडियम में एकत्र हो कर हजारों की संख्या में सोना खदान हटाना है, जल जंगल जमीन बचाना है।, सोना नही, अनाज चाहिए। जैसे नारे लगाते हुए स्टेडियम से रैली निकाल कर स्कूल मैदान में पहुंच कर जनसभा के रूप में परिवर्तित होकर आयोजन का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधियों ने जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा स्थल पर सोना खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय से आये अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से अनुरंजन टोप्पो, बी एस भगत, अजय भगत, जुनस तिर्की, सुखनाथ राम भगत, चैनु राम भगत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद
सोना खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों की रैली एवं जनसभा स्थल पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है। रैली एवं जनसभा के समाप्त होते तक अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, एस डी एम आर एस लाल, तहसीलदार तोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुशील सेन, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश, एसडीओपी, फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।