Homeजशपुरअंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रार्थी बड़ा भाई ही निकला हत्यारा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रार्थी बड़ा भाई ही निकला हत्यारा

बड़ा भाई नोबेल टोप्पो ने अपना छोटा भाई ओसवाल टोप्पो को मार कर किया हत्या
क्रांतिकारी संकेत
जशपुरनगर।
छोटा भाई शराब का आदि था, आये दिन शराब की नशे में अपने घर वालो से लड़ाई झगड़ा करते रहता है, जिस पर बड़े भाई ने अपने छोटा भाई को बांस के डंडा से मार नर कर हत्या कर दिया। पुलिस वाला को शक न हो सोच कर थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करता है कि हाट अटैक होने से भाई की मृत्यु हो गई।

मामला इस प्रकार है कि आरोपी नोबेल टोप्पो पिता इमिल टोप्पो, उम्र 52 वर्ष निवासी बंगूर केला, कूड़ा टोली थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ. ग) थाना आकर सूचना दिया था कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो पिता इमिल टोप्पो उम्र 38 वर्ष जो की शराब पीने का आदि था, दिनांक 06 से 07 फरवरी 25 की दरमियानी रात्रि को अत्यधिक शराब पीने के कारण हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है, सूचना पर दुलदुला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कर मृतक ओसवाल टोप्पो का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया।
डॉक्टर ने पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में बताया कि मृतक ओसवाल टोप्पो के मृत्यु शरीर के अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई है, मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है, जिस पर दुलदुला पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को हत्यारे के संबंध में कोई ठोस सुराख नहीं मिल रहा था, तब पुलिस के द्वारा मृतक के गांव में जाकर उसके घरवालों, पड़ोसियों, उसके दोस्तों के बीच जाकर सघनता से पूछताछ की जा रही थी कि मृतक का लोगो के प्रति व्यवहार कैसा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, इस दौरान पुलिस को एक छोटा सा क्लू मिला की, मृतक ओसवाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था व शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को भी मृतक ओसवाल का अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो से विवाद हुआ था।

पुलिस के द्वारा उक्त क्लू के आधार पर मृतक के बड़े भाई संदेही नोबेल टोप्पो से पूछताछ की जा रही थी, पहले संदेही आरोपी नोबेल टोप्पो टालमटौल करता रहा,पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल मोल जवाब देता रहा, परंतु पुलिस के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी नोबेल टोप्पो टूट गया और हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदि था, व बार बार घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता था, घटना दिनांक को भी वह आरोपी नोबेल टोप्पो से घर पर विवाद करते हुए, गंदी गंदी गालियां दे रहा था, फिर मृतक ओसवाल, आरोपी नोबेल टोप्पो के घर से कुछ दूर स्थित नए घर में जाकर सो गया । रोज रोज के लड़ाई झगडे के कारण आरोपी नोबेल टोप्पो अपने छोटे भाई मृतक ओसवाल से अत्यधिक नाराज रहता था, इसलिए घटना 06 से 07 फरवरी 25 के दरमियानी रात्रि को आरोपी नोबेल टोप्पो चुप चाप अपने घर से निकल कर, नए घर में गया जहां मृतक ओसवाल अकेले सो रहा था, वहां रखे एक बांस के डंडे से मृतक ओसवाल के छाती व कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई।

फिर आरोपी वापस अपने घर आ गया तथा घटना के संबंध में किसी को भी बिना बताए सो गया, सुबह उसके पिता इमिल टोप्पो के द्वारा आरोपी के घर आकर बताने पर की उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल का शरीर ठंडा पड़ गया है, उसकी मृत्यु हो गई है, तब आरोपी के द्वारा अपने बचाव के लिए थाना दुलदुला में मृतक की मृत्यु शराब के नशे में हार्ट अटैक से होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी नोबेल टोप्पो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है,।
आरोपी नोबेल टोप्पो पिता इमिल टोप्पो, उम्र 52 वर्ष निवासी बंगूर केला, कूड़ा टोली थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ. ग) के द्वारा हत्या करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर थाना दुलदुला में उसके विरुद्ध बी एन एस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्या का अपराध कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है, हत्या के कुछ और कारणों का भी पता चला है, उन बिंदुओ का भी पुलिस जांच कर रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read