
मौके पर पहुंची पुलिस ले गई थाने, दस्तावेजों की जांच के बाद छोड़ी
इधर ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर की जमकर नारेबाजी,
फरसाबहार थाना के तुरियालगा गांव की घटना
क्रांतिकारी संकेत न्यूज फरसाबहार। स्वर्ण उत्खनन के लिए सर्वेक्षण के संदेह में पश्चिम बंगाल के कोलकाता विश्वविद्यालय से आए चार अनुसंधानकर्ताओं को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनसे पूछताछ करने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अनुसंधानकर्ताओं को पूछताछ के लिए थाना ले आई और उनके दस्तावेजों की जांच व पुष्टि के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस बीच,ग्रामीणों की भीड़ पुलिस थाना पहुंच कर,नारेबाजी करने लगी।
घटना जिले के फरसाबहार थाना के तुरियालगा गांव की है। फरसाबहार के एसडीएम आरएस लाल ने बताया कि इस गांव में कोलकाता विश्वविद्यालय के ज्योलाजी विभाग के प्रोफेसर नील कमल रूद्र के साथ उनके दो जूनियर पौलमी राय और सुकन्या भट्टाचार्य ज्योलाजी के केन्द्रीय भारत खंड के छत्तीसगढ़ में चट्टानों के अध्ययन के उद्देश्य से आए हुए थे।

शनिवार को ये सभी अनुसंधानकर्ता तुरियालगा गांव में चट्टानों का अध्ययन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उनसे पूछताछ कर विडियो बनाने लगे। देखते ही देखते अनुसंधानकर्ताओं के आसपास भीड़ जमा हो गई और महौल तनावपूर्ण हो गया। इससे पहले की स्थिति बिगड़ पाती, फरसाबहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के बीच में फंसे अनुसंधानकर्ताओं को सुरक्षित थाना ले आई। यहां एसडीएम आरएस लाल ने अनुसंधानकर्ताओं से उनके दस्तावेजों की जांच की और कोलकाता यूनिर्वसीटी से संपर्क कर, अनुसंधान और अनुसंधानकर्ताओं के संबंध में पूरी जानकारी ले कर उन्हें जाने की अनुमति दे दी।