Homeरायगढ़मजूदर एकता सेवा समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान....

मजूदर एकता सेवा समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान….

क्रांतिकारी न्यूज़

रायगढ़ : एसईसीएल छाल खुली खदान के अंतर्गत ओवरबर्डन के कार्य में लगे ठेका कंपनी रामकृपाल प्रा. लि. में कार्यरत श्रमिकों द्वारा गठित मजदूर एकता सेवा समिति आजकल सेवा की नई मिसाल पेश कर रही है, अपने श्रमिक साथियों के सुख दुख में तो हमेशा साथ रहती ही है पर बाहर में भी किसी भी जरूरतमंद की हरदम मदद को तैयार रहती है, विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल अशोक यादव जिनका ईलाज जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल रायगढ़ में चल रहा था जिनको ब्लड की सख्त जरूरत थी, जिसकी जानकारी मिलने पर मजदूर एकता सेवा समिति छाल के बलिन्दर ठाकुर, बोधन चौहान, नारायण सिंह चौहान, जितेंद्र लोहरा के द्वारा 4 यूनिट रक्तदान जिंदल हॉस्पिटल जाकर किया गया.

बलविंदर सिंह ठाकुर – (B) – चौथा
बोधन चौहान – (B) – 39वाँ
नारायण सिंह चौहान – (B) – दूसरा
जितेन्द्र लोहरा – (O+) – पहला

जहाँ अब मरीज की हालत बेहतर है, इस तरह से इन श्रमिकों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर पीड़ित परिवार की मदद की गई जो प्रशंसनीय है, मजदूर एकता सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी तक़ उनके यूनियन द्वारा अब तक़ नि:शुल्क 195 यूनिट रक्तदान किया गया है, ठाकुर ने जानकारी दी कि ज़ब भी किसी को ब्लड की जरूरत रहती है तो हमारे श्रमिक साथी सहर्ष रक्तदान का कार्य करते हैं.

सभी रक्तवीरों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया “रक्तदान महादान” हमने तो किया आप कब करेंगे….

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read