Homeराष्ट्रीयजनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट

जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट

नई दिल्ली। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाना है, तो अच्छा होगा कि पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें, ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो। जनवरी 2025 में साप्ताहिक अवकाश की छुट्टियों को मिलाकर कुल 15 दिन कामकाज नहीं होगा। बैंकों में महीने के हर रविवार छुट्टी रहती है। साथ ही, दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। बैंक त्योहार और कुछ खास मौकों पर भी बंद रहते हैं।

बैंक हॉलिडे की लिस्ट की बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई जारी करता है। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय, दोनों तरह के अवकाश शामिल होते हैं। राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर देशभर बैंक बंद रहते हैं। वहीं, क्षेत्रीय अवकाश में सिर्फ संबंधित राज्य या क्षेत्र की बैंकों में छुट्टी होती है। अगर जनवरी 2025 की बात करें, तो आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, देशभर के सभी बैंक 15 दिन के लिए बंद नहीं रहेंगे। इनमें से कुछ क्षेत्रीय अवकाश हैं, जिन पर संबंधित राज्यों में ही बैंकों में छुट्टी रहेगी।

कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी: नए साल के मौके पर देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
6 जनवरी: गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब समेत कुछ राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा।
11 जनवरी : महीने का दूसरा शनिवार। इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
12 जनवरी: रविवार साप्ताहिक अवकाश।
13 जनवरी: लोहड़ी त्योहार। पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
14 जनवरी: संक्रांति और पोंगल के कारण तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में बैंकिंग अवकाश रहेगा।
15 जनवरी : तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु, टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
25 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी: रविवार का साप्ताहिक अवकाश। गणतंत्र दिवस भी रहेगा। देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
30 जनवरी: सोनम लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read