
क्रांतिकारी संकेत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ. पेट्रोल पंप के पास CNG गैस से भरा एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी. जबकि 35 से घायल लोगों की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके के पेट्रोल पंप के पास की है. शुक्रवार की सुबह एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद CNG गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गया. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया. आग ने पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. आग लगने की घटना से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
पांच की जलकर मौत
इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. आग से झुलसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी है. वही 35 से ज्यादा लोग घायल है. सभी की हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. घायलों के लिए चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है. जो इलाज में जुटी हुई हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है. कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं.
घटना को लेकर जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया,”5 लोगों की मौत हुई है. (घटना में)40 गाड़ियां शामिल हैं. मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. राहत कार्य जारी है. आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है. बता दें 29 ट्रक-टैंकर, 2 स्लीपर बस समेत 40 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो चुके हैं.