
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. 10 में से 9 टीमें कप्तान की तस्वीर साफ कर चुकी हैं. इस बार 10 में 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. सभी की नजर खिताब पर रहेगी. कुछ दिन पहले जहां आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया था, वहीं आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. आइए जानते हैं इस बार किस-किस पर कप्तानी का जिम्मा रहने वाला है.
इन 4 टीमों ने बदला कप्तान
RCB: आरसीबी के लिए पिछले सीजन फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी की थी, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को कमान सौंपी है.
KKR: केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी, अब इस बार उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कोलकाता के कप्तान बनाए गए हैं.
LSG: लखनऊ की टीम के लिए इस बार ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे, केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.
PBKS: पंजा किंग्स के लिए पिछले सीजन शिखर धवन ने कप्तानी की थी, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर इस टीम के नए लीडर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का कौन बनेगा कप्तान?
दिल्ली कैपिटल्स भी नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. हालांकि अब तक उसने इस पर फैसला नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि केएल राहुल या अक्षर पटेल में से किसी एक को कमान मिल सकती है.
IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (18 करोड़)
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (16. 50 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (18 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार (11 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (1.5 करोड़)
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर (26, 75 करोड़)
लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत (27 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल/अक्षर पटेल (अभी कप्तान तय नहीं)