Homeराष्ट्रीयअमित शाह की अध्‍यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक :...

अमित शाह की अध्‍यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक : सीएम विष्‍णुदेव साय सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

क्रांतिकारी संकेत
वाराणसी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत 120 वीआईपी और नीति आयोग के अंतर राज्यपरिषद के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रस्तावित है जो कि दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। बैठक में सामाजिक विकास परिवहन सीमा विवाद अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे राज्य पुनर्गठन नक्सल प्रभावित क्षेत्र की स्थिति कानून व्यवस्था पर्यावरण जैसे मुद्दे पर चर्चा किया जाना है। इस बैठक के खत्म होने के बाद विशेष विमान से गृह मंत्री वाराणसी के बाबत एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read