Homeविविधरायगढ़ स्टेडियम के सामने भव्‍य पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता, 9 सितंबर को...

रायगढ़ स्टेडियम के सामने भव्‍य पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता, 9 सितंबर को विशाल भंडारा

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए अग्रणी चक्रधर नगर युवा समिति द्वारा इस बार रायगढ़ स्टेडियम के सामने भव्य पंडाल में गणेश पूजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के परिपेक्ष्य में 9 सितंबर को भव्य भंडारे का भी आयोजन रखा गया है।

सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था चक्रधर नगर युवा समिति हर साल गणेश पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन करती है। इस बार यह सक्रिय समिति रायगढ़ स्टेडियम के ठीक सामने भव्य पंडाल में गणेश पूजन उत्सव मनाने जा रहा है। समिति के युवा सदस्य पूजन महोत्सव को भव्यता देने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी समिति के सदस्य गणेश पूजन को महोत्सव के रूप में मनाने तत्पर्य हैं।
समिति के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के पदाधिकारी व सदस्य विघ्नहर्ता गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना शुभ मुहूर्त यानी शनिवार 7 सितंबर को सुबह 11 बजे विधि-विधान से करेंगे। संध्या 7 बजे आरती और शाम 7.30 बजे भजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसी क्रम में रविवार 8 सितंबर को प्रातः 9 बजे आरती, शाम 7 बजे आरती व शाम 7.30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। सोमवार 9 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे आरती और दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, इसी दिन शाम 7:00 आरती हवन और शाम 7:30 बजे भजन संध्या होगा। मंगलवार 10 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे विसर्जन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन को भव्यता प्रदान करने चक्रधर नगर युवा समिति रायगढ़ के संरक्षक – राहुल शर्मा, संतोष परमानिक, अधिवक्ता आशीष मिश्रा, जुगल किशोर अग्रवाल, आकाश शर्मा, अध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, समिति के सदस्य – मंतोष परमानिक, लिनू जार्ज, अकाश बनर्जी, शैल मैथ्यू, कलाराम, राजू मजूमदार, हैप्पी सोनी, भूपेंद्र देवांगन, ओमप्रकाश, अनिल साव, अनिल साहू, कैलाश मेंहानी, अमित गोस्वामी, उत्तम चौधरी व अन्य सदस्य पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read