Homeराजनीतिबेलादुला से वकील संजय दास की प्रबल दावेदारी, जनता का मिल रहा...

बेलादुला से वकील संजय दास की प्रबल दावेदारी, जनता का मिल रहा समर्थन

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डों में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। हर चौक-चौराहों पर आम जनों के बीच केवल चुनावी चर्चाएं चल रही हैं तो वहीं उम्मीदवार भी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी तारतम्य में बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 भी सुर्खियों में है। बता दें कि बेलादुला काफी बड़ा वार्ड है और यहाँ मतदाताओं की संख्या 3074 है। अभी पिछले दिनों ही वार्ड वासियों में एक बैठक हुई थी जिसमें वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए कर्मठ और सेवाभावी पार्षद चुने जाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ था। बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार दास ने पार्षद पद के लिए दावेदारी करने की बात रखी जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए वार्ड वासियों ने उन्हें तैयारी करने को कहा था।

सामान्य सीट की घोषणा होते ही संजय कुमार दास ने पूरी तैयारी के साथ चुनावी समर में ताल ठोंक दिया है और डोर टू डोर जन सम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया है। महिलाओं और बड़ों के आशीर्वाद के साथ-साथ युवाओं का भी उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि वकील संजय दास एक शिक्षित, कर्मठ, जुझारू समाज सेवी और नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले प्रत्याशी हैं। 30 वर्षों के बाद बेलादुला में कोई ऐसा प्रत्याशी आया है जो हमारे वार्ड के बारे में और वार्ड के विकास के बारे में अच्छी सोच लेकर आया है। इधर संजय कुमार दास ने भी वार्ड के हित और विकास को लेकर बहुत सारे मुद्दों के साथ अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत की है जोकि आने वाले समय में शहर के पूरे 48 वार्डों में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read