
रायगढ़ के संजय मैदान में आम सभा को किया संबोधित, कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की जनता से की अपील
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार ने पकड़ा जोर, बैज ने सरकार से पूछा- एक लाख युवाओं को रोजगार कब मिलेगा
क्रांतिकारी Raigarh News
रायगढ़। पीसीसी चीफ दीपक बैज सोमवार को अल्प समय के लिए रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में शामिल होने पहुंचे। दीपक बैज ने नगर पालिका प्रत्याशी श्रीमती जानकीबाई काटजू और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा। रायगढ़ के संजय मैदान में आम सभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर वार करते हुए बैज ने कहा कि जनता चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता इस बार बीजेपी से वादाखिलाफी का बदला चुकाएगी। बैज ने कहा कि 1 साल की सरकार में कोई भी काम जनता का नहीं हुआ है, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है।
पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में पहुंचे दीपक बैज ने कहा कि जनता के सामने बीजेपी की सच जाहिर हो चुका है, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार साफ नजर आने लगी है। बीजेपी को पता है कि उसने जमीन स्तर पर कोई भी ठोस काम नहीं किया, धान खरीदी के नाम पर किसानों को छला गया है। दीपक बेचकर रायगढ़ आने के बाद कांग्रेस के प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है।
कांग्रेस के पक्ष में हवा होने का दावा
दीपक बैज ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. बैज ने कहा कि हम अपने पांच सालों के कार्यकाल में हुए कामों का लेखा जोखा देने को तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने 1 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को जनता के सामने रखे, बैज ने कहा कि कोई काम ठोस रुप से हुआ नहीं है इसका पता बीजेपी को है। जनता भी हमारी तरह सच जान चुकी है, चुनाव में जनता इस बार बीजेपी को बढिय़ा सबक सिखाएगी।
पार्टी और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी: जानकी काटजू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकी बाई काटजू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें पुन: महापौर पद के प्रत्याशी नियुक्त किए जाने पर धन्यवाद यापन किया, एवं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। तथा जानकी काटजू ने कार्यक्रम में पधारे समस्त जनता को अपने द्वारा किए गए पिछले 5 वर्षों के विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। तथा साथ ही चुनाव जीतने पर आने वाले वर्षों में रायगढ़ की जनता को मूलभूत सुविधा एवं रायगढ़ शहर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब : उमेश पटेल
उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा भाजपा के पिछले 1 साल की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार एवं दंगे फसाद की कड़ी निंदा की गई। और कहा कि भाजपा की सरकार जब से आई है तब से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही खराब है, रायगढ़ में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में यही स्थिति है। मैं पहली बार सुन व देख रहा हूं कि एसडीएम को लोगों द्वारा दौड़ाया जा रहा है, जो कि लोगों का प्रशासन से भरोसा उठने की एक निशानी है। पिछले 1 साल में भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार हो रहे हैं, दंगे हो रहे हैं, पुलिस अधिकारियों को पीटने मारने के मामले सामने आ रहे हैं। सुनने में तो यह आ रहा है कि भाजपा का पार्षद बनाओ तभी 50 लाख रुपए मिलेगा। रायगढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशियों को डराने एवं दबाने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है, कांग्रेस के प्रत्याशियों का नामांकन वापसी हेतु बहुत अधिक दबाव भी डाला गया। भाजपा सरकार सत्ता और शासन का पूरी तरह दुरुपयोग कर रही है भाजपा ने भाजपा रायगढ़ संस्कृति और संस्कार के विपरीत काम कर रही है रायगढ़ की जनता भय ,भ्रष्टाचार और आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगी।