Homeराजनीतिनगर पंचायत धरमजयगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ने नगर के विकास को लेकर...

नगर पंचायत धरमजयगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ने नगर के विकास को लेकर क्या कहा ? क्या है उनकी प्लानिंग? देखिए पूरा वीडियो

शहर में ऑडिटोरियम, मंगल भवन, नदी का तटबंध सहित धरमजयगढ़ के सभी 15 वार्डों के समुचित विकास के लिए समर्पित रहेगा पूरा कार्यकाल

क्रांतिकारी संकेत रायगढ़
क्रांतिकारी संकेत के चुनावी कार्यक्रम चलते-चलते के खास कार्यक्रम चुनावी चर्चा में धरमजयगढ़ नगर पंचायत के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार से हमने खास बातचीत की, बातचीत के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिल सरकार ने बताया कि अनिल का जन्म बहुत ही सामान्य परिवार में हुआ उनका बचपन मुफलिसी और संघर्ष से भरा रहा लेकिन वे अपनी मेहनत के बल बूते आज इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुए हैं कि आज अनिल राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से लोगों की मदद कर पाने में सक्षम हो रहे हैं इसीलिए भाजपा जैसी बड़े राष्ट्रीय दल ने उन्हें नगर पंचायत पद का प्रत्याशी बनाया है। इस सफलता के लिए अनिल अपने परिवार के साथ-साथ शहर के सभी गणमान्य नागरिक समाज और बुद्धिजीवियों को श्रेय देते हैं। अनिल ने बताया की शहर के सभी लोगों के सपोर्ट के कारण ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इसलिए अगर नगर की जनता के आशीर्वाद से वह यह चुनाव जीतते हैं तो वे धरमजयगढ़ पंचायत को ऑडिटोरियम के रूप में एक बड़ी सौगात देंगे इसके साथ महानदी के किनारे बने मुक्तिधाम के पास नदी के तटबंध को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। इसके अलावा शहर के कई ऐसे काम है जो वर्षों से नहीं हो पा रहे हैं इसमें खासकर मंगल भवन की जर्जर अवस्था इसके अलावा शहर से दूर स्थित वार्ड नंबर 13, 14,15, और 10 को शहर के मुख्य धारा से जोड़ने का काम वह मुख्य रूप से करेंगे। वहीं शहर के मूलभूत विकास कार्य को सभी वार्ड और समाज के हितों को ध्यान में रखकर जन सुझाव से पूरा करने का प्रयास करेंगे। धरमजयगढ़ नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी अनिल सरकार को यकीन है कि वो भाजपा और नगर की जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं को शहर के जन-जन तक लेकर जाएंगे जिससे नगर पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी।

भाजपा ने इसलिए जताया भरोसा
अनिल भाजपा में कई वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं शहर के सभी वर्ग समाज धार्मिक कामों में साथ रहकर लोगों की मदद करते हैं शहर के हर वर्ग के निर्माण नागरिक अधिकारी कर्मचारी से अच्छे संबंध है। वार्ड क्रमांक 8 के निवासी हैं मगर वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 ,7 ,9 और 10 में मजबूत पकड़ है। नगर पंचायत मजबूत वर्ग बंगाली समुदाय, अघरिया, कंवर और क्रिश्चियन समाज का समर्थन भी उन्हें मिलेगा। इसलिए भाजपा ने उन्हें धरमजयगढ़ नगर पंचायत का प्रत्याशी बनाया है।

कार्यकर्ता और वरिष्ठों के आशीर्वाद पर है भरोसा
नगर निकाय चुनाव के रणभेरी में रणनीति के बगैर चुनाव जीतना आसान नहीं है। कांग्रेस ने अग्रवाल समाज युवा चेहरे को प्रत्याशी बनाया है और धरमजयगढ़ को कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है। ऐसे में अनिल के लिए नगर पंचायत चुनाव जितना आसान नहीं है मगर अनिल सरकार को नगर निकाय चुनाव के रणभेरी में भाजपा के कार्यकर्ता और शहर के वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है। अनिल को शहर के सभी वर्ग और समाज के लोगअपना समर्थन दे रहे हैं जनता के आशीर्वाद के बल बुते चुनाव जीतेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read