Homeक्राईम न्यूजबाइक पर गांजा तस्करी करते दो तस्कर पकड़ाये

बाइक पर गांजा तस्करी करते दो तस्कर पकड़ाये

ओडिसा से एमपी मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे आरोपी  
आरोपियों से ढाई किलो गांजा व बाईक जप्त  
रायगढ़. एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में कल दोपहर थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक एमपी नंबर की मोटरसाइकिल पर दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर मंडला, एमपी जाने निकले हैं। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर कार्यवाही के लिए नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया। इसी दरमियान नवापारा चैक में नाकेबंदी कर रही पुसौर पुलिस टीम द्वारा लारा की ओर से आ रही एमपी पासिंग मोटरसाइकिल को रोका गया जिसमें दो युवक बैठे हुए थे। मोटरसाइकिल ने अपना नाम प्रिंस कुमार साहू तथा पीछे बैठा युवक अपना नाम नितेश कुमार मिश्रा दोनों निवासी ग्राम कहका थाना निबास जिला मंडला (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताएं। दोनों युवकों को नाकाबंदी के कारणों से अवगत कराते हुए विधिवत उनकी तलाशी ली गई। पीछे बैठे युवक निलेश कुमार मिश्रा के कब्जे में रखे थैला के भीतर 03 प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका वजन करने पर कुल 2 किलो 580 ग्राम पाया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लेकर अपने गांव जाना बताएं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गंज 2 किलो 580 ग्राम कीमती 25,000 मोटरसाइकिल यामहा तथा दोनों आरोपियों के 02 नग मोबाइल (15,000) कुल जुमला 1,20,000 की जप्ती कर थाना पुसौर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।  

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read