Homeरायगढ़रायगढ़ के इतवारी बाजार में होगा विघ्नहर्ता गणेश भगवान के प्रतिमाओं का...

रायगढ़ के इतवारी बाजार में होगा विघ्नहर्ता गणेश भगवान के प्रतिमाओं का विक्रय

बैठक के बाद लिया गया निर्णय

क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। इस बार गणेश प्रतिमाओं के विक्रय के लिए विक्रेताओं हेतु इतवारी बाजार को निर्धारित किया गया है। बीते दिनों इसके लिए एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी द्वारा गणेश प्रतिमा विक्रय करने वालों की बैठक ली गई। जिसमें गणेश प्रतिमाओं की खरीदी के लिए पहुंचने वाली भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित रखने के साथ विक्रेताओं के बेहतर व्यवसाय को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि गणेश प्रतिमाओं का विक्रय इतवारी बाजार से किया जाएगा। इसके लिए गणेश प्रतिमा विक्रेताओं के द्वारा वहां सुव्यवस्थित बाजार लगाकर सहयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में गणेश प्रतिमाओं का विक्रय करने वाले लोगों से अपील की है कि इतवारी बाजार में वे अपना स्टाल लगा सकते हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read