Homeरायगढ़रायगढ़ के क्रिकेटर आशीष कोरी का अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी और...

रायगढ़ के क्रिकेटर आशीष कोरी का अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी शिविर के लिए चयन

रायगढ़: रायगढ़ के जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (जेएमसीए) के होनहार खिलाड़ी आशीष कोरी का चयन अंडर 19 वर्ष 2024-25 के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी के शिविर के लिए किया गया है। यह चयन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए 43 खिलाड़ियों में हुआ है। आशीष के चयन से रायगढ़ के क्रिकेटरों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जेएमसीए के कोच एवं डायरेक्टर आशिक हुसैन ने आशीष के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आशीष एक टैलेंटेड क्रिकेटर है। हाईलेवल कैम्प में उसका चयन रायगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमें यकीन है कि आने वाले समय में आशीष रायगढ़ समेत समग्र छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा।”आशीष कोरी के चयन पर अभिषेक गुप्ता, विकास पाण्डेय, राजा गोरख, सचिन मिश्रा, रोहित नामदेव, अमित कुंवर, सानू भयानी, ओमप्रकाश मीरे, रवि सिंह, सचिन चौहान, निलेश तिवारी, गगनदीप सिंह, अक्षय गुप्ता और आलोक दुबे समेत कई खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की और आशीष को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read