
उधर मकान और गार्डन को भी नुकसान
रायगढ़. धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में पहले की अपेक्षा हाथियों की मौजूदगी कम संख्या में दर्ज की गई है। डिविजन क्षेत्र में फिलहाल कुल 62 हाथी अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। इन सब के बीच वर्तमान समय में मकान क्षति के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।
हाल ही में लैलूंगा इलाके में हाथियों से ग्रामीण के घरों को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले विभागीय रिपोर्ट में दर्ज किए गए थे। अब फिर से लैलूंगा इलाके में एक ग्रामीण के मकान सहित बगीचा एवं फलदार वृक्षों को हाथियों से क्षति पहुंची है। लैलूंगा क्षेत्र के खुसरमुड़ा नामक इलाके में यह वाकया सामने आया है। उधर , वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज में भी हाथियों ने गर्ल्स हॉस्टल के अहाता दीवाल को ढहा दिया है। गेरवानी की ओर से छाल रेंज में आए हाथियों के मूवमेंट के दौरान पुरुंगा एरिया में स्थानीय गर्ल्स हॉस्टल के बाउंड्री वॉल के हिस्से को क्षति पहुंची है।
फिलहाल, छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुड़ेकेला जंगल में 17, कापू रेंज के पुसाऊडेरा इलाके में 11 और लैलूंगा इलाके के तिलाईदरहा जंगल में 17 हाथियों का बड़ा समूह मौजूद है। वहीं, प्रभावित इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागीय उपाय अपनाए जा रहे हैं।