
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। रायगढ़ से बिहार सासाराम जा रही बदन बस में बड़ा हादसा होते होते बच गया है, जानकारी अनुसार ड्राईवर के नशे में होने के कारण यह घटना हुई, बस अनियंतत्रित होकर झांडि़यों में जा घुसी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
नेशनल हाईवे 43 पर यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर झाड़ियों में जा घुसी. बस में करीब 100 यात्री सवार थे। इस हादसे में यात्री बाल-बाल बचे. यह घटना रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के NH 43 सड़क पर ग्राम गंगापुर के पास देर रात हुई. बताया जा रहा कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बदन बस रायगढ़ से बिहार सासाराम जा रही थी. ढाबा में खाना खाने बस को रोकी गई. इस दौरान वाहन चालक ने शराब पिया, फिर बस में यात्रियों को बैठाकर गाड़ी आगे बढ़ाया, इस दौरान गंगापुर गांव के पास ड्राइव ने अपना नियंत्रण खोकर बस को झाड़ी में घुसा दी, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।