
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना घटित हुई है, जिसमें करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, खेत में दवा छिड़काव करते समय हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के रेंगालपाली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, सीताराम सिदार (40) और सुभाष निषाद (55) शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने-अपने खेत में दवा छिड़काव कर रहे थे। वहां लगे बोर पंप का तार टूटा था। जिसकी चपेट में आने से सीताराम गिर गया। बगल के खेत में काम कर रहे सुभाष देखकर बचाने पहुंचा, तो वो भी करंट तार की चपेट में आ गया। जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो तत्काल दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुसौर थाना प्रभारी ने बताया कि, खेत में काम करने के दौरान करंट लगा है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।