Homeरायगढ़पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त जारी, सीएम विष्णुदेव साय बोले –...

पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त जारी, सीएम विष्णुदेव साय बोले – मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को 553 करोड़ की मदद

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
सावन के पवित्र माह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20500 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और प्रदेश के किसानों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस किश्त के तहत छत्तीसगढ़ के 25 लाख से अधिक किसानों को 553 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की साझा कोशिशों से किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है और “मोदी की गारंटी” के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार लगातार कार्य कर रही है।

सीएम साय ने बताया कि प्रदेश में किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है और 3716 करोड़ रुपये की बकाया बोनस राशि का भुगतान कर राज्य सरकार ने किसानों का भरोसा और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि केसीसी (KCC) के जरिए किसानों को बिना ब्याज के ऋण, सिंचाई परियोजनाओं में निवेश, और सहायक कृषि कार्यों जैसे दूध उत्पादन, मत्स्य पालन व पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बस्तर में बोधघाट परियोजना, महानदी-इंद्रावती लिंक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अब सिंचाई की पहुंच बढ़ रही है। इसके साथ ही सरकार ने दलहन-तिलहन और पारंपरिक मिलेट फसलों (कोदो, कुटकी, रागी) को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और राज्य के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी किसानों को योजना से हुए लाभ पर विस्तार से जानकारी दी और विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलता का जिक्र किया, जिसके तहत 1 लाख से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया गया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read