Homeरायगढ़खरसिया में शासकीय राशन दुकान से 24 हजार के चावल और शक्कर...

खरसिया में शासकीय राशन दुकान से 24 हजार के चावल और शक्कर चोरी

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम टेमटेमा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 24 हजार रुपए मूल्य के चावल और शक्कर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार ने दुकान खोलकर स्टॉक की जांच की।

जानकारी के अनुसार, टेमटेमा निवासी नरेन्द्र सिंह राठिया पिता कुशल सिंह राठिया उक्त राशन दुकान का संचालन करते हैं। 30 जुलाई को उन्होंने राशन वितरण किया था। इसके बाद 6 अगस्त की सुबह जब वे दोबारा वितरण के लिए दुकान पहुंचे, तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। संदेह होने पर स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया, जिसमें एक क्विंटल चावल और 4.5 क्विंटल शक्कर गायब पाई गई।

चोरी गए राशन की कुल कीमत करीब 24 हजार रुपये आंकी गई है। नरेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर खरसिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read