Homeरायगढ़बिना अनुमति लगाए मीना बाजार वालों पर निगम का डंडा – नोटिस...

बिना अनुमति लगाए मीना बाजार वालों पर निगम का डंडा – नोटिस देकर दी 3 दिन की मोहलत!

रायगढ़। शहर में बिना इजाजत लगाए जा रहे मीना बाजारों (Meena Bazaar) पर अब नगर पालिका निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। नियमों को ताक पर रखकर मेला-तमाशा करने वालों को अब कानूनी कार्रवाई (Legal Action) का सामना करना पड़ सकता है। निगम ने तीन मीना बाजारों के संचालकों और उनके जमीन मालिकों को नोटिस भेजकर 3 दिन में वैध अनुमति पत्र पेश करने का अल्टीमेटम दिया है।

नोटिस की जद में ये नाम शामिल:

  1. लाल कुमार पटेल (भूमि मालिक) और तमन्ना हुसैनफन वर्ल्ड फेयर
  2. लाल कुमार पटेल (फिर से) और कमाल आलमखानफेंटेसी पार्क फन फेयर
  3. सौरभ अग्रवाल (भूमि मालिक) और हुमायूं अंसारीडिज्नीलैंड फेयर

नगर निगम ने साफ कहा है कि यदि तीन दिन में अनुमति से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए गए, तो उनके खिलाफ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 253 और 254 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्यों उठाया गया ये कदम?

निगम का यह फैसला शहर में अवैध आयोजन, भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करने के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लिया गया है। अधिकारी अब ऐसे सभी आयोजनों पर नजर बनाए हुए हैं जो बिना इजाजत जमीन पर मेले या बाजार लगाते हैं।

शहरवासियों के लिए चेतावनी:

नगर निगम ने शहर के नागरिकों और आयोजकों को स्पष्ट संदेश दिया है –
पहले अनुमति लो, फिर आयोजन करो। वरना जुर्माना और कार्रवाई तय है।
इस अभियान से उन अवैध कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है, जो लंबे समय से बगैर अनुमति मीना बाजार लगाकर मोटी कमाई कर रहे थे।
MeenaBazaarRaigarh #RaigarhNews #NagarNigamAction #IllegalFairBan #RaigarhUpdate #CityRulesMatter #PermissionRequired #LegalNotice #ChhattisgarhNews

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read