Homeरायगढ़देवघर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक...

देवघर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

बाबा बैद्यनाथ धाम से लौट रही थी कांवड़ियों की बस, गया (बिहार) के थे सभी मृतक

क्रांतिकारी संकेत
झारखंड के देवघर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने श्रावण माह की आस्था यात्रा को मातम में बदल दिया। बाबा बैद्यनाथ धाम से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों की बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, और दर्जनों घायल हो गए।

हादसा देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ। हादसे का वक्त सुबह 5 बजे बताया जा रहा है। बस में सवार सभी कांवड़िए बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे धंस गया।

हादसे की मुख्य जानकारी:
स्थान: जमुनिया चौक, देवघर, झारखंड
समय: सुबह 5 बजे
मृतक: 18 कांवड़िए
घायल: 12+ गंभीर
कारण: बस ड्राइवर को झपकी आना
बस: देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी
ट्रक: सिलेंडर लदा हुआ वाहन

हादसे के बाद हाहाकार, रेस्क्यू में जुटे अधिकारी
हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। एसपी, थाना प्रभारी सहित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। देवघर सदर अस्पताल से 5 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं।

CM हेमंत सोरेन का शोक संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह हादसा अत्यंत दुखद है। बाबा बैद्यनाथ, दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

सांसद निशिकांत दुबे ने दी पुष्टि
देवघर से सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए लिखा – “श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। ईश्वर मृतकों के परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”

मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है
प्रशासन ने आशंका जताई है कि कुछ और घायल बेहद गंभीर स्थिति में हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कई घायलों का इलाज जारी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read