Homeरायगढ़ठगी का नया तरीका: रायपुर में युवक से हुई 9.21 लाख रुपए...

ठगी का नया तरीका: रायपुर में युवक से हुई 9.21 लाख रुपए की ठगी

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
शहर के तरुण नगर इलाके में रहने वाले वैभव सिंह पटेल के साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से 9,21,563 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में उन्होंने थाना सिविल लाइन रायपुर में शिकायत दर्ज कराई है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

शिकायतकर्ता वैभव सिंह पटेल, जो फ्लोर सॉल्यूशन कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2024 को उन्हें व्हाट्सएप पर एक पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया. इसके बाद उनसे टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया गया और Accor Booking App के जरिए होटल बुकिंग से पैसे कमाने का लालच दिया गया.

इस स्कीम के तहत उन्हें 90 होटल बुकिंग करने पर हजारों रुपये कमाने की बात कही गई. अगर कोई स्वयं पैसे डिपॉजिट करता है, तो उसे डबल रकम मिलने का वादा किया गया. गोल्ड सूट नामक ऑफर में इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया, जिससे पैसा डबल होने की बात कही गई।

तीन बार डिपॉजिट कराए पैसे जिसमें पहली बार: ₹65,000, दूसरी बार: ₹1,65,000, तीसरी बार: ₹5,35,681, जब वैभव सिंह ने अपने पैसे निकालने (Withdrawal) की मांग की, तो उन्हें कहा गया कि ₹8,28,331 और जमा करने होंगे. तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन रायपुर ने धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब इस मामले में साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

कैसे बचें
अज्ञात व्हाट्सएप/टेलीग्राम मैसेज से सावधान रहें.
लुभावने ऑफर्स और डबल पैसे कमाने के लालच में न आएं.
किसी भी अनजान खाते में पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच करें.
ऐसी धोखाधड़ी की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर दें.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read