Homeरायगढ़नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक पकड़ाया, मंदिर में सिंदूर भरकर...

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक पकड़ाया, मंदिर में सिंदूर भरकर रचाई झूठी शादी

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामले की शुरुआत 9 मार्च 2025 को हुई थी जब बालिका की मां ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उसकी लड़की 24 फरवरी के सुबह बिना किसी को बताए घर से चली गई थी और तमाम खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस द्वारा पतासाजी के दौरान यह जानकारी सामने आई कि बालिका को आखिरी बार राजू बंजारे नामक युवक के साथ देखा गया था, जो पूछापारा, रायगढ़ का निवासी है। संदेही राजू बंजारे अपने घर पर नहीं मिला, लेकिन कल सूचना मिलने पर पुलिस ने रायगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान पर दबिश दी, जहां बालिका आरोपी के साथ मिली।

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लिए गए बयान में बालिका ने अपनी उम्र 15 वर्ष बताई और बताया कि याद राम उर्फ राजू बंजारे 21 साल ने उसे शादी का झांसा देकर घर से भगाया। उसने बताया कि आरोपी उसे एक मंदिर ले गया, जहां मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का नाटक किया और फिर अलग-अलग किराए मकान में रखे हुए था।

मामले की जांच में आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और शारीरिक शोषण की मंशा से संबंधित पाई गई, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 368/2025 धारा 65(1) BNS, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गुम बालिका की जांच और अपराध विवेचना कार्यवाही में एसआई दिनेश मिंज एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read