Homeरायगढ़रायगढ़ वासियों के लिए सरप्राईज होगा अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का नृत्‍य, पत्रकार...

रायगढ़ वासियों के लिए सरप्राईज होगा अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का नृत्‍य, पत्रकार वार्ता में कही ये बातें…

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। चक्रधर समारोह के 5वें दिन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती मीनाक्षी शेषाद्रि भरतनाट्यम पर प्रस्तुति देंगी, उससे पहले उन्‍होंने होटल ट्रिनीटी में आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह रायगढ़ में आज जो प्रस्‍तुति देने जा रहीं हैं वह रायगढ़ वासियों के लिए सरप्राईज होगा, उन्‍होंने आगे बताया कि वह लगभग 30 वर्षों बाद स्‍टेज पर भरतनाट्यम नृत्‍य प्रस्‍तुत करेंगे। इतना ही नही रायगढ़ पहुंची फिल्म अभिनेत्री मीनाषी ने पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुए रेपकांड को भी शर्मनाक बताते हुए कहा कि कोलकाता में जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ, हर तरीके से गलत हुआ।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

पत्रकारों से चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने यह भी कहा कि फिल्म दामिनी में मेरा मेन पात्र था वो एक ऐसी औरत का था जो किसी के साथ नाइंसाफी हुई थी उसके लिये वह अपने परिवार को छोडकर लडी। कई लोगों को लगता है मीनाक्षी ही दामिनी है और दामिनी ही मीनाक्षी है। उन्होंने इस बात को माना कि उस वक्त फिल्म दामिनी में जो किरदार निभाया था वह बिल्कुल आज के माहौल से मिलता जुलता है।


मीनाक्षी ने कहा कि पूरे परिवार के सपोर्ट और मोटिवेशन के साथ वह इस उम्र में फिर से भारत आई हूं और इस इंटरटेरमेंट इंडस्टीज में फिर से जागरूक होकर कुछ करके दिखाउं। अच्छी-अच्छी अनाउसमेंट आने वाली है उसके बारे में अभी कुछ नही कहना चाहती हूं। बेहतर यही होगा कि प्रोडुशर की तरफ से यह घोषणा हो।


अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण महोत्सव में मुझे निमंत्रण मिला है। तकरीबन 30 साल से मैनें भारत में नृत्य नही किया है और वह मौका आज यहां से शुरू हो रहा है। गणेश जी की याद में मै यहां भरतनाट्यम में नृत्य की प्रस्तुती दूंगी। मै चार शास्त्रीय नृत्य शैली में मैने शिक्षा प्राप्त की है। जिसे मै परफार्म कर सकती हूं और लोगों को सीखा भी सकती हूं।


उन्होंने कहा कि महाराजा चक्रधर सिंह ने कथक में महारत हासिल की थी इसकी जानकारी मुझे मिली है। मै बहुत खुश हूं कि क्लासिकल डांस को यहां इतने अच्छे तरीके से पेश किया जा रहा है। मै बहुत उत्सुक हूं कि मेरी आॅडियंस कैसे होगी किस तरह की होगी। 39 सालों से लगातार यहां आयोजन होते रहा है और यहां के लोग भरतनाट्यम से भी परिचित होंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read