
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। अडानी कंपनी और रायगढ़ के पत्रकार अब आमने-सामने हैं। कंपनी के मनमानी रवैया और उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ शुक्रवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पत्रकारों से बदसुलूकी करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले अडानी के गुर्गों और उनके जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर पत्रकार लौटे। वहीं पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया कि अब से अडानी कंपनी का रायगढ़ के स्थानीय पत्रकार बहिष्कार करेंगे।
शुक्रवार शाम को प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत की अगुवाई में 80 से अधिक पत्रकार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी को बताया कि 6 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महाजेनको कंपनी का पोस्टर लिए कुछ ग्रामीण गारे पेलमा में खदान शुरू करने के समर्थन में रायगढ़ कलेक्टर से मिलने आए थे। कलेक्टर से चर्चा उपरांत जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान कुछ पत्रकार साथियों ने उनसे उनके विस्थापन के बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाए। तभी उनके साथ वहां मौजूद कुछ दलालनुमा लोग जो खुद को अदानी कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे उन्होंने पत्रकारों के साथ बदतमीजी शुरू की। धैर्य रखते हुए पत्रकारों ने जब उनसे विस्थापन, फर्जी ग्रामसभा कर अनुमति के आरोप पर सवाल पूछा कि वह किस प्रयोजन से आए हैं तो उन्होंने पत्रकारों को गुंडा कहा और पत्रकारों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा मामले को शांत कराया गया हम पत्रकार लौट ही रहे थे कि फिर अदानी कंपनी के गुर्गों ने पत्रकारों को धमकी दी। जिसके बाद पत्रकारों ने इसकी लिखित शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है। शिकायत के बाद भी अदानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों को फोन करके राजीनामा और विभिन्न प्रकार के दबाव बना रहे हैं।
पत्रकारों ने एसपी से अनुरोध किया कि ग्रामीणों के भेष में आए अदानी कंपनी के एजेंट और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी जो ग्रामीणों को भड़का कर पत्रकारों के विरुद्ध उकसा रहे थे, उनकी शिनाख्ती करते हुए तत्काल गिरफ्तारी करें व कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही। एसपी पटेल ने इत्मीनान से सभी की बातों को सुना और यथाशीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पत्रकारों ने किया अडानी कंपनी का बहिष्कार
एसपी कार्यालय के बाहर सभी पत्रकारों ने एकमत यह निर्णय लिया कि अब से सभी स्थानीय पत्रकार अडानी कंपनी का बहिष्कार करेंगे। सभी अडानी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों का बहिष्कार करेंगे और उनकी किसी भी खबर को अपने मीडिया में स्थान नहीं देंगे। पत्रकारों में इस बात का भी रोष है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अडानी कंपनी के गुर्गों के हौसले मस्त है और अडानी प्रबंधन घमंड में चूर है। रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने कहा कि अडानी कंपनी के गुर्गे और स्थानीय प्रबंधन पर जब तक कार्रवाई नहीं होती रायगढ़ के स्थानीय पत्रकार और रायगढ़ प्रेस क्लब उनका बहिष्कार करेगा।