Homeरायगढ़एडिशनल एसपी रामगोपाल ने नेत्रहीन बच्चों में बांटी खुशियां

एडिशनल एसपी रामगोपाल ने नेत्रहीन बच्चों में बांटी खुशियां

पुलिस और समाजिक संगठनों की पहल पर बाल विद्या मंदिर आश्रम अमलीडीह के विशेष बच्चों में मिठाईयां और फटाखे, मिठाईयां, कपड़ों का किया वितरण

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ जिले के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों और आश्रम में रहने वाले विशेष बच्चों के बीच समय व्यतीत कर अपनत्व देने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । विदित हो कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दीपावली के पूर्व संध्या पर जिले के वृद्धाश्रमों और विशेष जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर मिठाइयों, कपड़ों और फटाखों का वितरण किया, जिससे ये पर्व उनके लिए भी उतना ही उज्जवल बना।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 07.11.24 को एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे, वी क्लब स्माइल की डॉ. सविता साव, लायंस क्लब के श्री राजेश अग्रवाल और थाना पूंजीपथरा स्टाफ ग्राम अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बच्चों के बाल विद्या मंदिर दिव्यांग आश्रम पहुंचे । एडिशनल एसपी श्री करियारे ने बच्चों और आश्रम संचालक श्री प्रधान से उनका हाल चाल जाना, उन्हें दिपावली और आज के पवित्र पर्व छठ की शुभकामनाएं दी । बच्चों से उनकी पढाई और रूचि के संबंध में जाना, बच्चों ने गीत संगीत में अपने कला का प्रदर्शन किए जिसके बाद एडिशनल एसपी श्री करियारे द्वारा डॉ0 सविता साव, श्री राजेश अग्रवाल और पुलिसकर्मियों के साथ आश्रम के बच्चों में मिठाइयां, पटाखे, कपड़े एवं अन्य जरूरत के सामग्री वितरित की गई। श्री करियारे ने संचालक श्री प्रधान को नियमित संपर्क में रहने बताया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग के साथ सहयोगी संस्था लायंस क्लब मिड टाउन, दिव्य शक्ति, वी क्लब स्माइल, लाइंस क्लब प्राइड, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन, रोटरी ग्रेटर, दिव्य ऊर्जा, दिव्य शक्ति, कार्डिनल रोटी बैंक, मार्निंग वाकर्स ग्रुप, विप्र फाउण्डेशन तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो आदि का विशेष सहभागिता रही, आगे भी इसी प्रकार के सामुदायिक कार्यों  जारी रहेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read