Homeरायगढ़मूंगफली चोरी का लगाया आरोप और सिर पर डंडे से किया वार,...

मूंगफली चोरी का लगाया आरोप और सिर पर डंडे से किया वार, मौत

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
मूंगफली चोरी का आरोप लगाते हुए एक सिरफिरे शख्स ने युवक की गाल पर न केवल तमाचा जड़ा, बल्कि डंडे से इस कदर धुनाई की कि सिर फूटने पर उसकी जान ही निकल गई। मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में कत्ल का यह लोमहर्षक वारदात शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या के मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम सपनई में इस हत्याकांड से दहशत का माहौल है। बीते 3 जून की दोपहर को ग्राम सपनई के बीच बस्ती में रहने वाले आरोपी बसंत सिदार पिता लक्ष्मी प्रसाद (52 वर्ष) के द्वारा गांव के ही फिटिंग पारा निवासी चेतन सिंह धनवार पिता राम प्रसाद धनवार (32 वर्ष) को मूंगफली चोरी करने का आरोप लगाकर झापड़ मार दिया। यही नहीं, विवाद बढऩे पर डंडे से सिर में जोरदार प्रहार भी कर दिया। नतीजतन, बुरी तरह जख्मी युवक के प्राण पखेरू उड़ गए। थाना प्रभारी अमित शुक्ला को वारदात की भनक लगी तो उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक नंदू सारथी और स्टाफ को मौके पर रवाना किया। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश मिश्रा ने एफएसएल टीम को मौके पर भेजते हुए आगे की कार्रवाई कराई। बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस ने वारदात के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के द्वारा कथन दिए जाने पर आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर डंडा जब्त कर उसको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जा रहा है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read