Homeरायगढ़शोरगुल और आपत्ति के बीच नगरनिगम की सामान्य सभा की बैठक संपन्न,...

शोरगुल और आपत्ति के बीच नगरनिगम की सामान्य सभा की बैठक संपन्न, सभी प्रस्ताव पारित

आधा दर्जन प्रस्ताव पर कांग्रेस ने जताई असहमति

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक भारी शोरगुल, हंगामे व नोकझोंक के बीच सम्पन्न हुई। बैठक में एजेंडा में शामिल सभी 13 प्रस्ताव पास किये गए जबकि कांग्रेस के पार्षदों द्वारा विकास कार्यों का विरोध ना किये जाने की बात कहते प्रस्ताव को पास कराने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया से नाखुशी जाहिर करते हुए लगभग आधा दर्जन प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके पूर्व एक घण्टे तक चले प्रश्नकाल में कुल 40 प्रश्न शामिल किए गए थे जिनपर समय की समाप्ति तक 23 प्रश्नों पर चर्चा हुई। इस दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्षदों के बीच सवाल जवाब को लेकर आरोप प्रत्यारोप के साथ गरमा गरम बहस देखने को मिली।

नगर निगम की सम्पन्न हुई सामान्य सभा की बैठक में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए शामिल 25 कार्यों को सभापति ने स्वीकृत घोषित कर दिया जिस पर प्रतिपक्ष के नेता सलीम नियारिया और वरिष्ठ पार्षद जयंत ठेठवार ने गहरी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि प्रस्ताव पर बगैर चर्चा कराए। पार्षदों के विचार जाने बगैर प्रस्ताव को पारित कर देना उचित प्रक्रिया नहीं है और यह बहुमत का दुरुपयोग है। इसके पूर्व प्रस्तावों पर चर्चा प्रारम्भ होते ही प्रतिपक्ष के नेता सलीम नियरिया ने बैठक की वैधानिकता पर ही प्रश्न उठाते हुए कहा कि इस बैठक में पिछली बैठक के अनिर्णीत प्रस्तावों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक गम्भीर चूक है जिसके कारण यह बैठक ही अवैध है। कांग्रेस के पार्षदों द्वारा प्रस्ताव क्रमांक 1, 3 और 4 पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराने के अलावा दर स्वीकृति से सम्बंधित निविदाओं पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई। नगर निगम में भाजपा के पास जहां 36 पार्षद हैं वहीं कांग्रेस के पास 11 पार्षद है जिसके चलते सभी प्रस्ताव पारित हो गए।

1697 करोड़ 57 लाख रुपए से ज्यादा के कार्यों को मिली स्वीकृति
नगर निगम की सामान्य सभा को शुरू करने संबंधित सभापति की स्वीकृति के उपरांत सबसे पहले प्रश्नकाल शुरू हुआ। प्रश्न काल के लिए 1 घंटा का समय रखा गया था। इस 1 घंटा के लिए लॉटरी के माध्यम से पार्षदगणों द्वारा लगाए गए प्रश्नों पर सवाल जवाब हुआ। सामान्य सभा में शहर के पार्षद गणों ने निर्माण, अतिक्रमण, विकास कार्य, पूर्व में हुए कार्य की स्थिति, डेंगू से निपटने किया जा रहे कार्य एवं विकास कार्यों की स्थिति से संबंधित कुल 40 प्रश्न लगाए थे। इसमें 23 प्रश्न ही पूछे जा सके। भोजन अवकाश के उपरांत सभा में लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सामान्य सभा में कुल 13 प्रस्ताव रखे गए थे। इसमें प्रस्ताव क्रमांक 4 में मेजर रोड, सब अर्बन एरिया रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, पॉन्ड लैक डेवलपमेंट, स्पोर्ट कंपलेक्स, न्यू मार्केट डेवलपमेंट, मल्टी लेवल पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर, वाटर सप्लाई सीवरेज नेटवर्क, ट्रेड सेंटर, रूफटॉप सोलर एवं जंक्शन संबंधित 13 सब एजेंडा कार्य शामिल किए गए थे। सभी एजेंडा पर चर्चा करते हुए बहुमत से प्रस्ताव को पारित किया गया। सभी 13 एजेंडों में करीब 1697 करोड़ 57 लाख रुपए लागत से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को सदन में स्वीकृति दी गई। प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नों से संबंधित जवाब विभाग प्रमुख एमआईसी सदस्यों ने दिए। इस दौरान कई प्रस्ताव के संबंध में पार्षदगणों द्वारा किए गए प्रश्न एवं एस्टीमेट कार्यों से संबंधित विस्तार से पूर्ण जानकारी कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read