
दमखम के साथ कांग्रेस से मांग रहे टिकट, वरिष्ठ कांग्रेसियों का मिल रहा है समर्थन
क्रांतिकारी न्यूज
रायगढ़। नगर निगम महापौर पद के लिए कांग्रेस में टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं की होड़ मच गई है । संभावित दावेदार और कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक उठा पटक और समर्थकों खेमे बंदी अपने पूरे शबाब पर आ गई है। चुनाव के इस दौर में पार्टी का हर एक नेता और कार्यकर्ता जो आरक्षण के दायरे में आता है, वे सभी अपने-अपने स्तर पर दावेदारी का ताल ठोक रहे है। इस बीच कांग्रेस पार्टी को वर्षों का समय देने वाले नारायण घोरे ने अपने दावेदारी के साथ-साथ वार्डों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता और नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन दमखम के साथ कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं वहीं नारायण घोरे को रायगढ़ शहर वरिष्ठ कांग्रेसियों का समर्थन भी मिल रहा है।
शहर के मध्य स्थित दरोगा पारा, गुजराती गली वार्ड नंबर 18 के रहने वाले नारायण घोरे की शैक्षणिक योग्यता एमए इतिहास है। नारायण घोरे को शहर की राजनीति और संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। टिकट मिलने पर इसका फायदा कांग्रेस पार्टी और नारायण घोरे को मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है। लेकिन राजनीति के जानकार नारायण घोरे की दावेदारी को काफी मजबूत मान रहे हैं। इसलिए संभावना है कि कांग्रेस के अंतिम फाइनल सूची में नारायण घोरे का नाम प्रदेश कांग्रेस को भेजा जा सकता है। हालांकि नारायण के अलावा कई और दावेदार हैं जो पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। फिलहाल नारायण घोरे टिकट मिलने का इंतजार ना करते हुए सीधे लोगों से जनसंपर्क में जुट गए हैं। जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निकाय चुनाव में जरूर मिलेगा।

राजनीतिक पृष्ठभूमि में कोई दाग नहीं
लगभग 32 वर्ष से राजनीति में सक्रिय रहने वाले नारायण घोरे की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है। सन् 1993-1994 एनएसयूआई महामंत्री, सन् 1995 नगर अध्यक्ष एनएसयूआई, सन् 2000 युथ कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सन् 2003 अनुसूचित जाति जनजाति वरिष्ठ संगठन मंत्री, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री करीब 10 वर्ष तक, विधायक प्रतिनिधि शाला विकाश समिति नटवर हाई स्कूल रायगढ़ वर्तमान पूर्व एल्डरमैन, नगर पालिक निगम, रायगढ़ के रूप में काम कर चुके हैं मगर इतने लंबे राजनीतिक सफर में अब तक उनके राजनीतिक पृष्ठभूमि में कोई पार्टी विरोधी गतिविधि का दाग नहीं लग पाया है।
सामाजिक पृष्ठभूमि भी मजबूत
नारायण खटिक समाज रायगढ़ जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा समस्त खेलकूद, भण्डारा आयोजन, समाज के दबे कुचलो की सहायता करना एवं समाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाना, कारोना काल में पीड़ीत गरीब दुखियों को भोजन की व्यवस्था करवाना, मास्क वितरण करवाना तथा पानी एवं कपड़े की व्यवस्था करवाने में अहम भूमिका निभाना ने कई महत्वपूर्ण कार्य की वजह से घोरे का सामाजिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है।
क्या कहते हैं नारायण घोरे
नारायण घोरे ने बताया कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। 32 वर्ष का लंबा समय कांग्रेस पार्टी को दिया है वर्तमान में नगर निकाय चुनाव के कोई आरक्षण के दायरे में आता हूं इसलिए पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी बनाए जाने के लिए टिकट मांग रहा हूं। कांग्रेस पार्टी यदि मुझ पर भरोसा जाता का टिकट देती है तो निश्चित तौर पर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।