Homeरायगढ़बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, पता बताने वाले को...

बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

महिला के पति ने इनाम की घोषणा, लैलूंगा थाना क्षेत्र के गमेकेला गांव का मामला

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे को घर में छोडक़र प्रेमी संग फरार हो गई है. महिला के पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पति की यह घोषणा इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के गमेकेला गांव का है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गमेकेला में रहने वाली एक विवाहिता सीमा भगत 18 अक्टूबर की सुबह 10 बजे खेत जाने के नाम से घर से निकली थी जो कि देर रात तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद दूसरे दिन महिला के पति फिलि भगत ने लैलूंगा थाने में पत्नी के लापता हो जाने की शिकायत की.
घर पर अपने छोटे बेटे को छोडक़र फरार हुई महिला का पति फिलि भगत अपनी पत्नी की खोजबीन में जुटा हुआ था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी सीमा भगत किसी दूसरे शख्स के साथ प्रेम करती थी और उसी के साथ वह भाग गई है. महिला के पति फीली भगत ने बताया है कि उसकी पत्नी सीमा भगत और उसके कथित प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के व्हाट्सएप में स्टेटस लगाया गया है और अपनी फोन बंद कर रखा है. अपनी बच्चे को छोडक़र प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद महिला के पति ने कहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका को कहीं भी काम न दिया जाए और उनका पता ठिकाना बताने वाले पर नगद 20 हजार रूपये इनाम देने की भी घोषणा की है।
घर से कीमती जेवरात लेकर भागने का भी लगा आरोप
महिला के पति फिलि भगत ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह भागते समय घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम लेकर फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी ग्राम पंचायत रूडुकेला का रहने वाला है. महिला के पति फिलि भगत ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका पता बताने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है. बहरहाल, सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी ना तो कोई फोन उसके पति के पास आया है और ना ही घर से भागी पत्नी को खोजने में पुलिस को सफलता मिली है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read