
गंभीर बीमारी फैलने का खतरा, बेनी कुंज निवासियों द्वारा मतदान का बहिस्कार किया जायेगा
रायगढ़। (रायगढ़ 04 फरवरी) “अजब सरकार की गजब कहानी नगर निगम द्वारा पूर्ण रूप से चरितार्थ की जा रही है यहां निगम के आयुक्त का कहना है कि कालोनी में लाखों का विकास करा सकते है, लेकिन सेप्टिक टैंक की सफाई नहीं करा सकते इस कार्य के लिए भुगतान करना होगा।
इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बेनी कुंज कालोनी निवासियों की ओर से मुरारी गुप्ता ने बताया कि बेनी कुंज कालोनी नगर निगम को हैंड ओवर की जा चुकी है। यहाँ के लोग संपत्ति कर के साथ-साथ यूजर चार्ज का भुगतान कर रहे हैं, यहाँ 84 फ्लैट हैं जिनका एक बड़ा सेप्टिक टैंक है जो कि भर गया है, उसकी सफाई हेतु 15 दिन से मौखिक निवेदन किया जा रहा था, कल आयुक्त महोदय को लिखित आवेदन देकर अनुरोध किया गया कि तुरंत सफाई कराएं नहीं तो कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण श्री गुप्ता ने आयुक्त महोदय से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि प्राईवेट कालोनी है एक ट्रिप का 3,000/- तथा दुसरे ट्रिपों का 2,500/- के हिसाब से भुगतान करना होगा।
श्री गुप्ता ने उन्हें बताया कि कृष्णा बिहार कालोनी भी प्राईवेट कालोनी है जहां की भीतरी सड़क उम्दा होने के बावजूद निगम मद से वहां गत वर्ष 50 लाख की लागत से सड़क कैसे बना दी गई तब उनका जवाब था विकास कार्य कर सकते हैं लेकिन सफाई नहीं करा सकते।
श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि विष्णुदेव साय और ओ.पी.चौधरी की जोड़ी जहां नगर में विकास की गंगा बहा रही है वहीं सार्वजनिक कार्य के लिए वो भी जब किसी गंभीर बीमारी के फैलने का खतरा हो निगम के अधिकारियों का रवैया कतई उचित नहीं है। कालोनी वासियों ने सफाई नहीं होने से मतदान के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।