Homeरायगढ़Raigarh जिले की लैलूंगा नगर पंचायत की कर्मचारी बबिता पटेल निलंबित

Raigarh जिले की लैलूंगा नगर पंचायत की कर्मचारी बबिता पटेल निलंबित

कागजात नहीं मिलने पर नगर पंचायत अधिकारी ने राजस्व व लेखा शाखा को किया सील

रायगढ़। लैलूंगा नगर पंचायत की कर्मचारी बबिता पटेल भृत्य को प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश 23 सितंबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी किया गया, जिसमें बबीता पटेल पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यों को पूरा न करने का आरोप लगा है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

आदेश में उल्लेख किया गया है कि बबिता पटेल भृत्य को नगर पंचायत के विभिन्न कार्यों में संलग्न किया गया था, लेकिन उन्होंने आवश्यक दस्तावेज़ और रिपोर्ट प्रदान नहीं की, जिसके चलते यह त्वरित कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि के दौरान, बबिता पटेल भृत्य को नियमानुसार केवल निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। यह कदम नगर पंचायत की पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आज दिनांक को स्थानीय पार्षद, नगर पंचायत के अधिकारियों सहित कर्मचारियों और लैलूंगा के प्रेस क्लब के पत्रकार जितेंद ठाकुर के सामने फोटो वीडियोग्राफी करवाते हुए नगर पंचायत सीएमओ अपने ही ऑफिस की राजस्व शाखा और लेखा शाखा को सील करते नजर आए।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read